रांची : झारखंड पुलिस के जवान और अधिकारियों को हरियाणा के मानेसर स्थित नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड्स (एनएसजी) प्रशिक्षण केंद्र में कमांडो प्रशिक्षण मिलेगा। आगामी 26 अप्रैल से 12 सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू होना है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से सिपाही से पुलिस निरीक्षक स्तर तक के जवान-अधिकारियों की सूची मांगी है, ताकि उन्हें मानेसर भेजने पर विचार किया जा सके। प्रशिक्षण में दागी जवान-अधिकारियों को मौका नहीं मिलेगा। वीवीआईपी सुरक्षा का सवाल हो या कोई बड़ी आतंकी घटना इसमें कमांडो की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री जैसे वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी एनएसजी के पास होती है। ऐसे में झारखंड पुलिस के चुनिंदा अधिकारी और जवानों को एनएसजी की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है, ताकि राज्य में भी कमांडो एनएसजी तकनीक से स्थिति को नियंत्रित कर सकें।एनएसजी प्रशिक्षण के लिए ऐसे जवान व अधिकारियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें पिछले तीन सालों में कोई विभागीय दंड नहीं मिला होगा। कोई बड़ा दंड भी पूरे सेवा काल में नहीं मिला होगा। पिछले पांच सालों में जिम्मेदारियों का रिकार्ड बेहतर होगा।