गम्हरिया : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर सिंह मोटर सर्विस पेट्रोल पंप पर हुए दिनदहाड़े लूट के प्रयास मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. खड़गपुर पुलिस ने गम्हरिया बोलाईडीह स्थित वृहस्पति गोराई के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राजकुमार महतो को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद 31 दिसंबर को खड़गपुर थाने में पेश होने का नोटिस देकर बेल बॉन्ड पर रिहा कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई
खड़गपुर थाना के एसआई मानस कुमार ने बताया कि यह मामला डकैती से जुड़ा है. राजकुमार महतो की संदिग्ध गतिविधियों और पीवीआर (पिछला आपराधिक रिकॉर्ड) को देखते हुए उससे पूछताछ की गई. उन्होंने कहा कि राजकुमार महतो की गतिविधियां संदिग्ध थी. उसे नोटिस जारी कर 31 दिसंबर को खड़गपुर थाने में पेश होने के लिए कहा गया है.
घटना का विवरण
गुरुवार को सिंह मोटर सर्विस पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास किया गया था. स्थानीय लोगों और पंपकर्मियों की तत्परता से एक हथियारबंद लुटेरे को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस जांच में पेट्रोल पंप कर्मचारी अभिमन्यु कुमार की संदिग्ध भूमिका उजागर हुई है. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी अभिमन्यु पर आरोप है कि वह लुटेरों को सूचनाएं दे रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया.
अन्य गिरफ्तारियां और छापेमारी
संग्रामपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने छापेमारी कर लूटकांड से जुड़े कई सुराग जुटाए. गिरफ्तार अभिमन्यु कन्हैया मंडल का पड़ोसी है, जो जमुई जिले के कर्णपुर गांव का रहने वाला है. पंप मालिक संतोष कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है.