सरायकेला-खरसावां : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के ईचाडीह में कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए कैम्प लगाया गया । टीकाकरण शिविरों में जहां अफवाह के चलते पूर्व में ग्रामीण विरोध कर रहे थे वहीं आज शिविरों में 18 बर्ष से 44 व 45 से उपर आयु वर्ग वालों का टीका लगाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा । शिविरों में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । शिविर में ग्रामीणों का काफी उत्साह देखा गया और परिवार के साथ लोग टीका केन्द्र पर पहुंचे ।ग्रामीण क्षेत्रों मे जहां कुछ दिनों से लगातार टीकाकरण कैम्पों मे शून्य टीकाकरण हो रहा था वहीं पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवियों का जागरूकता अभियान सफल होता नजर आ रहा है । ईचाडीह टीकाकरण शिविर मे हजारों लोगों की हुजुम उमड़ पड़ी। लोगों में मे लाइन लगने को लेकर अफरा तफरी का माहौल रहा । वहीं तिरूलडीह पुलिस दल-बल के साथ सूचना मिलते ही टीकाकरण शिविर में पहुंची और लोगों को शांत कराया । टीका लगाने की होड़ ऐसी थी कि अपने सबसे पहले टीका लगाने के लिए लोग लाइन को तोड़कर आगे जाने का जद्दोजहद करने लगे । मामले को देखते हुए चिकित्साकर्मियों को पुलिस बुलानी पड़ी थी। तिरूलडीह पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों नेलाइन में लगकर टीका लगाया ।