जमशेदपुर : टीएमएच के डॉक्टर से 1.81 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में जमशेदपुर पुलिस आरोपी विशाल पांडेय को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची है. विशाल पांडेय को पुलिस ने जांच के क्रम में बंगाल के कुल्टी इलाके से 4 माह पहले गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही जांच में पता चला था कि उसने वह कई राज्यों में साइबर ठगी की है. इससे संबंधित कई मामली भी विशाल पांडेय के खिलाफ दर्ज है.
बंगाल के कुल्टी इलाके के रहनेवाले विशाल पांडेय पर 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी करने का आरोप है. बिष्टूपुर की साइबर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसके गैंग में कितने लोग हैं और कहां रहते हैं. कैसे वह लोगों को अपने जाल में फांसने के बाद ठगी करता है.
सात साल पहले कंपनी में करता था नौकरी
विशाल के बारे में पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह पहले किसी कंपनी में नौकरी करने का काम करता था. नौकरी छूटने के बाद उसने रुपये कमाने के लिये अपने दिमाग को चलाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में उसने साइबर अपराध का रास्ता अख्तियार किया और अपनी अलग पहचान बनायी.