सरायकेला : पुलिस द्वारा गुरुवार को सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार एवं मुख्य सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहनों से जुर्माना वसूला गया. इसे लेकर सरायकेला थाना प्रभारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. सरायकेला मुख्य बाजार के सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहनों के चलते आवागमन बाधित होने पर सरायकेला पुलिस ने पुलिस अधिनियम 34 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों से जुर्माना वसूला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका प्रखंड के 34 पंचायतों में जनप्रतिनिधि व शिक्षकों ने हाथ में उठाया झाड़ू
आगे भी जारी रहेगा अभियान : थाना प्रभारी
इस दौरान प्रमुख रुप से सड़कों पर खड़े किए गए दो पहिया वाहनों से 50 रुपये का फाइन लिया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि लगातार सड़कों पर वाहन खड़े करने से जाम और यातायात बाधित होने की सूचना प्राप्त हो रही थी. जिसके बाद यह अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान चलेगा. इधर सरायकेला बाजार में चले इस अभियान से सड़क पर गाड़ी खड़ा करने वालों में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आईएसडब्ल्यूपी कंपनी विस्तारीकरण को लेकर जन-सुनवाई में लोगों ने रखीं बातें