जमशेदपुर : सोनारी डिसपेंसरी रोड की रहने वाली संगीता ने अपने पति और ससूराल वालों के खिलाफ एक राय होकर मारपीट करने, प्रताड़ित करने और बच्चा का गर्भपात कराने का एक मामला दर्ज कराया है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर सोनारी थाने में दर्ज किया गया है।
ये हैं आरोपी
आरोपियों में सोनारी डिसपेंसरी रोड बी ब्लॉक के रहने वाले जेबी मुरली कृष्णा, सास यशोदा, ननद विनिता, देवर संतोष, देवरानी उषा और ननद की बेटी माधुरी को शामिल किया गया है।
सात साल से आरोपी कर रहे थे प्रताड़ित
संगीता ने मामले में कहा है कि आरोपी उसे एक जनवरी 2014 से ही प्रताड़ित कर रहे थे। शादी के ठीक दूसरे दिन से ही ससूराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जब बच्चा होने वाला था तब जबरन गर्भपात करवा दिया।