Ashok Kumar
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का करीबी कन्हैया सिंह की जमानत होने के बाद गुरुवार की देर रात उसे बागबेड़ा प्रधान टोला से गिरफ्तार कर लिया गया था. हालाकि 14 घंटे की पूछताछ के बाद यह चेतावनी देकर छोड़ दिया है गैंगस्टर गिरी मत करना. इस बीच उसे यह सलाह दी गयी है कि वह ठीक से रहे और किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आने दें. अन्यथा उसे कभी भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : PUBG PREM- सीमा हैदर की इंट्री के बाद नेपाल बॉडर्र पर सख्ती, अतीक और अशरफ की पत्नियों का बिगाड़ा खेल
तरह-तरह की हो रही थी चर्चाएं
कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. आखिर उसे क्यों गिरफ्तार किया गया है? उसे फिर से किस मामले में जेल भेजने की योजना है? कई सवाल लोगों के जेहन में घूम रहे थे. हालाकि उसे छोड़ दिए जाने पर सभी सवालों पर वीराम लग गया है.
जमानत होना बन गया था परेशानी का शबब
गुरुवार की देर रात जब कन्हैय सिंह को गिरफ्तार किया गया था, तब ऐसा लग रहा था जैसे जमानत होना ही उसके लिए परेशानी का शबब बन गया है.
अखिलेश गैंग का भय समाप्त करने के लिये कन्हैया को हथकड़ी के साथ घुमाया गया था
कन्हैया सिंह को पांच माह पूर्व कानपुर से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद 2 मार्च 2023 को जेल भेजा गया था. इसके बाद जेल भेजने के पहले साकची में उसे सरेआम हथकड़ी लगाकर सड़क पर घुमाया भी गया था. ऐसा इस कारण से किया गया था ताकि अखिलेश गैंग का भय शहर के लोगों के जेहन से निकल जाए.
जिले के थानों में हैं 19 मामले दर्ज
कन्हैया सिंह के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कुल 19 मामले दर्ज हैं. इसमें आर्म्स एक्ट, हत्या, रंगदारी, लूट, फायरिंग का मामला शामिल है. कन्हैया सिंह हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता भी है और अपील बेल पर बाहर आया था. उसपर आरोप है था कि व्यापारियों से रंगदारी मांगता है और होटलों में खाना खाने के बाद पैसा देने के बजाए होटल मालिक को धमकी देता है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा नूंह में भीड़ में घुसकर की गयी थी फायरिंग, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में किया खुलासा