Home » पटना स्टेशन को उड़ाने की धमकी से हल्कान रही पुलिस
पटना स्टेशन को उड़ाने की धमकी से हल्कान रही पुलिस
पटना स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की घटना के बाद जब जांच हुई की गई तब पता चला कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली कहावत सामने आ गई. एक भाई ने बहन के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर खासा परेशान था. इसी कारण से उसने इस तरह का फोन कर प्रेमी को फंसाने का काम किया था. अब पुलिस फोन करनेवाले नाबालिग भाई के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
BIHAR NEWS : पटना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ही नहीं बल्कि शहर की पूरी पुलिस टीम हल्कान रही. घटना का खुलासा एक सप्ताह के बाद रेल पुलिस की ओर से किया गया है. धमकी की सूचना स्टेशन मास्टर के सरकारी मोबाइल नंबर पर मिली थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी.
पटना स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी छपरा के युवक ने दी थी. इसके बाद पुलिस सभी प्लेटफार्म के चप्पे-चप्पे पर बम की टोह लेने लगी थी. इस बीच भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी लगाया गया था.