राची : झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-1परिसर स्थित परेड मैदान में पुलिस संस्मरण दिवस परेड का आयोजन सम्पन्न हुआ. इस समारोह में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड से लेकर पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में सम्मान स्वरूप वाहिनी परिसर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजली अर्पित की गई.
अदम्य साहस का दिया परिचय
इस वर्ष देश के पारा मिलिट्री फोर्स तथा विभिन्न राज्यों की पुलिस बल के कुल दो सौ सोलह पदाधिकारी एवं जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं. इसमें झारखण्ड राज्य के हवलदार चौहान हेम्ब्रम ने 12 अगस्त 2024 को सजायाफता कैदी की सुरक्षा में प्रतिनियुक्ति के दौरान कैदी द्वारा किये गये हमले में शहीद हुए थे. आरक्षी 285 सिकन्दर सिंह एवं आरक्षी 1053 सुकन राम, चतरा जिले में 7 फरवरी 2024 को नक्सली हमले में शहीद हुए थे. आरक्षी 1305 रामदेव महतो 14 अगस्त 2023 को अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में अपनी अपनी जान गंवाई थी. शहीदों के परिवारों के साथ झारखण्ड पुलिस के सभी पदाधिकारी/कर्मी हमेशा साथ खड़ा रहेगा.