जमशेदपुर : कदमा में 22 जनवरी को डॉ. मौसमी घोष के घर में हुई चोरी के मामले में कदमा पुलिस ने रविवार को चार लोगों को जेल भेजा है। इसमें आशा ज्वेलर्स के मालिक के अलावा अन्य तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। इसका खुलासा रविवार को कदमा थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने किया।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
चोरी के मामले में कदमा के खस्सी लाईन निवासी नागेंद्र बाग, धतकीडीह निवासी मनोज खान, साकची का रहने वाला नरेश बाग और नया लाईन सोनारी का रहने वाला आशा ज्वेलर्स का मालिक संजय कुमार को गिरफ्तार किया है।
ये हुआ ब रामद
पुलिस ने सोनार के पास से चोरी का सोना भी बरामद कर लिया है। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है। पुलिस का कहना है कि घटना को चार चोरों ने अंजाम दिया था, लेकिन एक अब भी पुलिस की गिरफ्तसे बाहर है। वह शहर के बाहर है। इस कारण से उसका लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा है और उसने मोबाइल भी बंद कर रखा है।
चोरी में टेंपो का किया था उपयोग
चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने एक टेंपो का उपयोग किया था। चोरी करने के बाद सभी चोर इसी टेंपो से फरार हुए थे। यह टेंपो मिराज खान की है। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन टेंपो को बरामद कर लिया है।