जमशेदपुर।
परसुडीह के प्रमथनगर में पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिये फंदे पर लटकाने का आरोपी पति मिंटू दत्ता को परसुडीह पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मिंटू के खिलाफ मायका पक्ष के लोगों ने परसुडीह थाने में 17 दिसंबर को मामला दर्ज कराया था.
मृतिका पिंकी दत्ता का शव जब ससुराल वालों ने सदर अस्पताल में लाया था, तब मामला सामने आया कि उसकी मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी पाकर जब मायका पक्ष के लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे, तब मिंटू की अस्पताल में ही पिटाई कर दी थी. किसी तरह से परसुडीह पुलिस आरोपी को बचाकर थाने पर लेकर गयी थी.