जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक की रहने वाली 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों ने उसे ईलाज के लिए टीएमएच में लेकर गए थे, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। वहीं घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर कदमा पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।