चाईबासा : किरीबुरू पुलिस ने बैंक खातों से 1.40 लाख रुपये की अवैध निकासी करने के मामले में बुधवार को प्रज्ञा केंद्र के संचालक गिरधारी पात्रा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गिरधारी पर आरोप है कि उसने धर्मदेव तुरी के बांक खाते से 74,500 रुपये और माधव करूआ के खाते से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी की है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है।
संचालक ने अनपढ़ होने का लाभ उठाया
किरीबुरू डीएसपी डॉ. हीरालाल रवि ने बताया कि गिरधारी अनपढ़ है। इसी का फायदा संचालक ने उठा लिया। रुपये की निकासी होने के बाद भी उसे समय पर इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। वह जब भी प्रज्ञा केंद्र से रुपये की निकासी करने के लिए जाता था, तब अवैध रूप से संचालक रुपये निकालकर रख लेता था।