सरायकेला-खरसावां : कोविड- 19 को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइड-लाइन का उलंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन का गाज गिरा। गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में दोपहर दो बजे के बाद भी दुकान खोलने वाले दुकानदारो पर प्रशासन का सख्ती का डंडा चला। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ए मरांडी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने लॉक डाउन का पालन करवाने को लेकर कपाली क्षेत्र में अभियान अभियान चलाया। इस दौरान खुले हुए दुकानों के दुकानदारों का प्रशासन ने चालान काटा। तथा हिदायत दिया कि गाइड-लाइन का उलंघन करने पर उनका दुकान सील भी हो
सकता है। पुलिस ने फुटपाथ पर दुकान पर भीड़ लगाने वाले लोगों तथा जूता- चप्पल के दुकानदारों को खदेड़ा तथा दुकानदारो को कारवाई करने की चेतावनी दी। इधर, पुलिस को एक्शन मुड में देख कई दुकानदारों ने अपने- अपने दुकानों के शटर बंद कर दिये। पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। बाजार में कई लोगों के मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने फटकार लगाई तथा कहा कि अगली बार मास्क नहीं पहनने वालों पर पांच सौ का चालान काटेंगे। पुलिस के इस कारवाई के बाद कपाली में सड़कों और बाजारों में लगी भीड़ काफी छंट गई।