आदित्यपुर : छेड़खानी की घटना को विरोध करनेवाले 21 ग्रामीमों को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जाने के विरोध में गांव के लोगों ने करीब 3 घंटे तक आदित्यपुर थाने को घेरे रखा. इस बीच ग्रामीणों को टुसू के पहले ही रिहा करने का आश्वासन मिला. इसेक बाद गांव के लोग थाने पर से हटे.
झारखंड भाषा खतियानी संघर्ष समिति के बैनर तले थाना गेट जाम कर रहे लोगों की प्रमुख मांग में उनके नेता प्रेम मार्डी समेत 21 ग्रामीणों की अभिलंब रिहाई शामिल है.
एसडीओ पारुल सिंह पहुंची
ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण मौके पर सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह के अलावा मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह भी पहुंचे थे. वार्ता के बाद ग्रामीण मान गए. इस बीच गांव केलोगों ने एक मांगपत्र भी सौंपा है.
कोर्ट के अधीन है मामला
पुलिस की ओर से ग्रामीणों को जेल भेजे जाने के बाद अब उनके साथ से मामला निकल गया है. मामला कोर्ट के अधीन है. सरायकेला मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स ने बताया कि ग्रा मामला कोर्ट के अधीन है. न्यायालय द्वारा ही जमानत दिया जाएगा. सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया है.