जमशेदपुर : शहर में अपराध पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने रविवार रात एक विशेष जांच अभियान चलाया. इस अभियान में सिटी एसपी कुमार शुभाशीष, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. पुलिस की टीमें विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर देर रात तक तैनात रहीं और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई. इस दौरान हर आने-जाने वाली गाड़ियों की गहन जांच की गई. संदिग्ध गतिविधि दिखने पर लोगों से पूछताछ भी की गई. वहीं, जिलेभर में पुलिस ने फरार और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले बदमाशों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी की.
इसे भी पढ़ें : … और विधायक जी बागबेड़ा का टैंकर लेकर चले गए हरी झंडी दिखाने, पानी पर राजनीति
थाने में होगी समीक्षा बैठक
सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने पीसीआर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की. उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर यह विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है और यह आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा. उनका कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य है कि पूरे शहर में पुलिस की उपस्थिति स्पष्ट रूप से महसूस की जाए. एसपी ने बताया कि अभियान के उपरांत हर थाने में समीक्षा बैठक की जाएगी, जिससे यह आकलन किया जा सके कि किस थाना क्षेत्र में क्या कार्रवाई हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई थाना से वारंटी के फरार होने से मचा हड़कंप, तत्परता से पुलिस ने किया गिरफ्तार
तत्काल 112 नंबर पर सूचना देने की अपील
Video Player
00:00
00:00