जमशेदपुर : चालू वर्ष में लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनाव होनेवाले हैं. इस चुनाव में अधिक-से-अधिक मतदाता अपनी सहभागिता दें इसको लेकर थाने की पुलिस वरिष्ठ मतदाताओं को जागरुक करने का काम कर रही है. इस तरह का आदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और एसएसपी की ओर से दिया गया है.
इस बीच शहर के कई इलाके में पुलिसवालों को फूल हाथ में पकड़े हुए जागरुकता अभियान चलाते हुए देखा गया. जहां कहीं पर भी वरिष्ठ मतदाता नजर आया तब उन्हें वे फूल देकर चुनाव की याद दिला रहे थे.
है अनोखी पहल
इस तरह की पहल राज्य में पहली बार की जा रही है. लोगों को जागरुक करने का काम खुद प्रत्याशी करते हैं. अब पुलिस ही घर-घर जाकर चुनाव होने की सूचना आम लोगों को दे रही है. साथ में बुजुर्गों को सम्मान भी मिल रहा है.