जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह लाल बिल्डिंग चौक से नौकरानी का अपहरण करने और उसका तस्करी करने के आरोप में पुलिस टीम ने आरोपी मुन्ना शुक्ला को जमूई से गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करते हुए पुलिस टीम बिहार के जमूई पहुंची थी। वहां पर पुलिस ने एक ही कमरे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नौकरानी को भी बरामद कर लिया था। शहर लाए जाने के बाद पुलिस ने नौकरानी का मेडिकल कराया।
नौकरानी ने फोन पर दी थी घटना की जानकारी
नौकरानी का 24 दिसंबर को अपहरण किया गया था। घटना की जानकारी नौकरानी ने अपने मकान मालकिन को मोबाइल पर फोन करके दी थी। उसने बताया था कि मुन्ना शुक्ला उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहा है और बेचने की भी तैयारी कर रहा है। इसके बाद मालकिन ने इसकी लिखित शिकायत परसूडीह थाने में की थी। शिकायत के आधार पर ही पुलिस टीम जमूई गई थी।