Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ाचिड़का गांव में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष माणिक चंद्र महतो के घर पर विगत 13 जनवरी की रात को हुई हुई लाखों की डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में गोदाम सोमाडीह का रहने वाला परिमल सिंह, बुद्धेश्वर सिंह उर्फ पगली, अजय गोराई और सुधन्या गोराई उर्फ नफा गोराई शामिल है। इनके पास है लूटे गए 44 हजार रुपये, तीन मोबाइल, कांड में प्रयुक्त एक बाइक, चाकू लोहे की रॉड एवं स्टील का एक बक्सा बरामद हुआ है। इसके साथ ही पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि 23 जनवरी को लावजोड़ा स्थित श्री श्री हाथीखेदा मंदिर के मुख्य पुजारी गिरिजा प्रसाद सिंह सरदार के घर पर तोड़फोड़ व डकैती के प्रयास की घटना को भी इन्हीं अपराधियों ने अंजाम दिया था।
कई अन्य अपराधी भी शामिल
मामले का उद्भेदन करते हुए एसएसपी एम तमिलवानन ने बताया कि दोनों ही घटनाओं को इन अपराधियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि ईटा भट्टा कारोबारी मानिक चंद्र महतो के घर से लगभग ढाई लाख रोये की डकैती अपराधियों ने कर ली थी। इस घटना में कुल 7 लोग शामिल थे घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधियों ने 50-50 हजार रुपये आपस में बांट लिए थे। हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की शिनाख्त कर इनकी गिरफ्तारी करने में सफलता पाई। इस कांड में शामिल परिमल सिंह द्वारा घटना कारित करने के दौरान पहनी गई जैकेट को उसके घर से बरामद कर लिया गया है।