जमशेदपुर : जिला प्रसाशन ने साकची बाजार में मंगलवार को आवंटीत दुकानदारों के खिलाफ फुटपाथ पर सामान रखने की जांच पड़ताल की। JNAC व पुलिस की टीम दोपहर 12 बजे साकची बाजार पहुंची। यहां कई दुकानों के आगे सामान रखा पाया गया। पुलिस ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी और सामानों को भीतर रखने को कहा। पुलिस ने कई दुकानदारों को फटकार भी लगाई। इस कार्रवाई को देख दुसरे दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। इधर, साकची झंडा चौक रिटेल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने कहा कि आए दिन प्रशासन द्वारा साकची मार्केट के दुकानदारों को तंग किया जा रहा है। दुकानदारों पर सामानों को दूकान के छज्जे के ही नीचे रखने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि सभी सरकार को इनकम टैक्स व सेल्स टैक्स देते हैं, बावजूद इसके उन्हें तंग किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो दुकानदार अनिश्चितकालीन के लिए बाजार को बंद करने की विवश हो जायेंगे।