Home » दुर्गा पूजा : सभी पंडालों में एप्रॉन में तैनात होंगे पुलिस, महिला पुलिसकर्मी रहेंगी ड्यूटी पर, एसपी के नेतृत्व में गम्हरिया से आदित्यपुर तक निकला फ्लैग मार्च
दुर्गा पूजा : सभी पंडालों में एप्रॉन में तैनात होंगे पुलिस, महिला पुलिसकर्मी रहेंगी ड्यूटी पर, एसपी के नेतृत्व में गम्हरिया से आदित्यपुर तक निकला फ्लैग मार्च
सरायकेला : पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार गुरूवार को जियाडा स्थित एसपी कैंप कार्यालय पहुंचे. यहां वे क्षेत्र के फरियादियों की शिकायत सुन रहे है. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडाल में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी. लोग पुलिस को आसानी से पहचान सके, इसके लिए पुलिस और सिक्योरिटी वर्कर्स को रेडियम से लिखा अप्रोइन पहनाया जाएगा.
पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर-9798302486 पर लोग शिकायत कर सकेंगे. इसके अलावा सभी पूजा पंडालों में पुलिस अधीक्षक ने आपातकालीन नंबर का फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया है. फ्लैक्स में एसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, अग्निशमन विभाग और पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर अंकित करने का निर्देश दिया गया.
गम्हरिया से निकाला गया फ्लैग मार्च
दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकली गई, जो गम्हरिया से लेकर आदित्यपुर खरकई ब्रिज तक पहुंची. फ्लैग मार्च में एसपी के अलावा एसडीओ पारूल सिंह, ट्रैफिक थाना प्रभारी समेत थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
जयप्रकाश उद्यान में पार्किंग को दस लेन
आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में पार्किंग के लिए अलग-अलग दस लेन बनाया गया है. एसपी ने बताया कि आपातकालीन सेवा को छोड़ पूजा पंडाल में आनेवाले सभी वाहनों को जयप्रकाश उद्यान में पार्क कराया जाएगा. एसपी ने आमलोगों से भी पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था के साथ लोग चलें, ताकि शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न हो सके.