जमशेदपुर : शहर में रामनवमी को ध्यान में रखते हुए शहर की पुलिस शहर के सभी चौक-चौराहे और नदी घाटों पर पुलिस की पोषाक के साथ-साथ सादे लिबास में भी तैनात रहेगी. इस बीच उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. प्रशासनिक खाते के अनुसार शहर मे 188 लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी मिला कर कुल 220 अखड़ा कमेटियां हैं.
बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था पर फोकस
इसका विसर्जन शहर के विभिन्न नदी घाटों पर किया जाता है. डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल शनिवार को नदी घाटों का निरिक्षण करने के साथ-साथ व्यवस्थाओं को भी देखा. जिला प्रशासन की टीम ने नदी घाटों पर बिजली, पानी और साफ-सफाई पर भी अपना ध्यान केंद्रीत किया.
डीसी के बोल
डीसी ने कहा कि तमाम घाटों पर सभी प्रकार की व्यवस्था देखी जा रही है. आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसको ध्यान में रखकर ही तैयारियां की जा रही है.
एसएसपी ने क्या कहा
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि शहर के तमाम घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. पुलिस बल की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ऐसी व्यवस्था की जा रही है. नदी घाटों पर पुलिस बल सादे लिबास में तैनात रहेगी.