KARNATAKA NEWS : कर्नाटक के चामराजनगर में पत्नी ने जब पुलिसवाले पति किशोर डी का फोन रिसिव नहीं किया तब उसने अपने ससुराल जाकर उसकी हत्या कर दी. किशोर होसाकोटे थाने में कांस्टेबल के रूप में पदस्थापित है. घटना के दिन वह करीब 230 किमी. दूर अपने ससुराल जा रहा था. उसकी बेटी हुई थी. इस बीच रास्ते में उसने पत्नी को 150 कॉल किया था, लेकिन उसने रिसिव नहीं किया था.
