रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव को उत्सव की तरह मनाने का संदेश झारखंड में फलिभूत होता दिख रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में झारखंडी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. रांची के मोरहाबादी मैदान से मतदान कर्मियों को पूरे पारम्परिक तरीके से रवाना किया गया.
तिलक लगाकर किया नृत्य
जनजातीय परिधान मे सजी और हाथों में लोटा-पानी लिए महिलाओं ने तिलक लगाकर मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए विदा किया. इस दौरान मांदर और ढोल की थाप पर आदिवासी युवतियां थिरकती दिखी. खुशनुमा माहौल मे मतदान कर्मी भी झूमते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए.