चांडिल : झारखंड विधानसभा के पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष ईचागढ़ विधायक सविता महतो के नेतृत्व में समिति ने रविवार को सरायकेला- खरसावां जिले के चौका स्थित सिद्धि विनायक कंपनी,अमूल दूध फैक्ट्री एवं जयमंगला स्पंज आयरन कंपनी का निरीक्षण कर कंपनी के द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण की जांच की। तथा प्रदूषण समेत कई खामियां होने पर कंपनी प्रबंधन को फटकार लगाई। झारखंड विधानसभा पर्यावरण व प्रदूषण समिति में विधायक सविता महतो, विधायक बंधु तिर्की, सिसई के विधायक जिग्गा मुंडा शामिल थे। समिति ने निरीक्षण के दौरान कंपनियों में कई खामियों पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश पासवान को निर्देश दिया कि वे कंपनियों को नोटिस थमाते हुए एक माह के भीतर खामियों को सुधार करने का निर्देश दे।
सुधार नहीं होने पर कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करें। उन्होंने चेताया कि कंपनियों के द्वारा प्रदूषण फैलाने के खिलाफ करवाई नहीं होने पर सीधे क्षेत्रीय पदाधिकारी पर करवाई होगी। ग्रामीणों ने चौका स्थित दूध फैक्ट्री के द्वारा कंपनी का गंदा पानी खेतों और नालों में छोड़े जाने से लोगो को हो रही परेशानी तथा बीमारी फैलने की संभावनाओ से अवगत कराया । समिति मामले की स्थलीय जांच की तथा कंपनी के जीएम पीयूष मेहता को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कंपनी के द्वारा अधिकृत जमीन तथा कागजात की जांच करने के लिए एसडीओ को निर्देश दिया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ शिकायत करने पर कंपनी प्रबंधन के द्वारा निर्दोषों पर केस दर्ज किया जाता है।निरीक्षण के दौरान डीडीसी, एसडीओ ,जिला खनन पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।