RANCHI NEWS : सस्पेंड आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को राहत नहीं मिली है. सुनवाई के दौरान कहा गया कि अब जमानत याचिका पर सुनवाई 8 जनवरी 2024 को होगी. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की ओर से 11 मई 2022 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. तब से ही वह रांची के होटवार जेल में बंद हैं.
पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के आवास से ईडी की ओर से नकद 20 करोड़ रुपये बरामद किया था. इसके बाद उसे भी जेल भेजा गया था. इस मामले में पूजा के पति अभिषेक को भी जेल भेजा गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर हैं.
पूर्व में कहां-कहां हुई थी छापेमारी
पूजा सिंघल का मामला खुलने के बाद ईडी टीम की ओर से झारखंड के रांची, बिहार के मुजफ्फरपुर, बंगाल को कोलकाता, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि जगहों पर भी छापेमारी की गई थी.