जमशेदपुर : टेल्को खड़गाझाड़ में बिहार के मोतिहारी जिले की रहनेवाली पूजा कुमारी (23) की शादी 10 फरवरी 2022 को टेल्को के अवधेश कुमार के साथ हुई थी. शादी के मात्र 16 माह के बाद ही उसने आत्महत्या कर ली या उसकी हत्या कर दी गयी. यह जांच का विषय बना हुआ है. 3 जून को घटना सामने तब आया था तब पूजा के भाई ने अवधेश को फोन किया था. तब उसने बताया था कि पूजा वे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोमवार को शव का जब पोस्टमार्टम हुआ तब मायका पक्ष और ससुराल पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गये.
पूरे मामले में पूजा का भाई निखिल ने कहा है कि दहेज के लिये बहन की हत्या की गयी है. शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के रूप में कार की मांग कर रहे थे. कार नहीं देने के कारण ही पूजा की हत्या करने के बाद उसे फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का काम किया गया है.
घटना के बाद से फरार क्यों है अवधेश
निखिल का कहना है कि अगर अवधेश ने हत्या नहीं की है तब वह घटना के बाद से ही फरार क्यों है. उसे सामने होना चाहिये था. अवधेश के बारे में बताया गया कि वह फल का कारोबार खड़ंगाझाड़ में ही करता है. वह अपने माता-पिता से अलग किराये का मकान लेकर रहता है.
घटना के बाद क्यों नहीं दी गयी जानकारी
पूजा के भाई निखिल का आरोप है कि घटना के बाद तत्काल मायकेवालों को घटना की जानकारी नहीं दी गयी. पूजा का मोबाइल नहीं उठने पर उसने अवधेश को फोन लगाया था. इसके बाद उसने बताया कि पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर पूजा का देवर का कहना है कि घटना 3 जून की सुबह 9 बजे की है. घटना के समय अवधेश बाजार से फल लाने गया हुआ था. जब वह नाश्ता करने भाभी के घर पर पहुंचा तब उसे फंदे पर लटका देखा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.