जमशेदपुर : जिले के बोड़ाम के लावजोड़ा पोस्ट ऑफिस का पोस्टमास्टर तुषार कुमार दूसरे के खाते से 4.42 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इसके बाद से वह फरार हो गया है. खाता धारकों को घटना की जानकारी मिलने पर वे इसकी शिकायत करने एसएसपी के पास पहुंचे थे. इसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंची थी.
मौके पर जांच करने पहुंची टीम को ही गांव के लोगों ने बंधक बना लिया. कारण यह है कि जांच टीम के लोगों ने कहा था कि वे पोस्ट ऑफिस को ही सील कर देंगे. इसके बाद ही लोग भड़क गए थे और सभी जांच अधिकारियों को ही बंधक बना लिया था.
पोस्टमास्टर को 2 दिनों का अल्टीमेटम
घटना की जानकारी पाकर पहुंची बोड़ाम पुलिस ने गांव के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में पोस्टमास्टर को रुपये वापस करने के लिए 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. फर्जी तरीके से रुपये की निकासी करने वाले पोस्टमास्टर ने भी अपनी करतूत स्वीकार कर ली है.
ये भी थे मौके पर
मौके पर जिला पार्षद गीतांजलि महतो, प्रतिनिधि माणिक महतो, मुखिया मगंल सिंह, पूर्व उप मुखिया निताई चंद्र गोराई, उप मुखिया प्रतिनिधि संजय गोराई आदि पहुंचे हुए थे.
ये हैं भुक्तभोगी
बैठक में भुक्तभोगी अरविंद सिंह, अभय सिंह, रवनी सिंह, सपना सिंह, प्रधान महतो, लालटू महतो, भास्कर सिंह, कर्मू महतो, रविंद्र गोराई व दयाल सिंह आदि मौजूद थे.