पोटका : प्रखंड मुख्यालय से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है टांगरसाई गांव. जहां से एक दर्जन मजदूर को रोजगार का झांसा देकर गांव के ही गोरा कर्मकार द्वारा जम्मू-कश्मीर ले जाया गया. अच्छी जॉब और सैलरी की लालच में मजदूर जम्मू कश्मीर चले गए, लेकिन गोरा उन्हें झांसा देकर छोड़कर भाग आया. वहीं एक महीना बीत जाने के बाद कौशिक सरदार ने अपने परिजनों से संपर्क कर कहा कि यहां 12 से 14 घंटे काम लिया जा रहा है. खाना पीना नहीं दिया जा रहा है. साथ ही मारपीट की जा रही है. उनका मोबाइल भी छीन लिया गया है. शारीरिक एवं मानसिक रूप से कई तरह की यातनाएं दी जा रही है. इस घटना को लेकर परिजनों ने विधायक संजीव सरदार को एक पत्र सौपतें हुए सभी मजदूरों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चिटफंड के नाम पर 43.20 लाख की ठगी में पूर्णा को मानगो पुलिस ने बंगाल से दबोचा
वापसी के लिए परिजन यहां वहां मार रहे पैर
वहीं विधायक संजीव सरदार द्वारा शिकायत प्राप्त होते ही मजदूरों की घर वापसी को लेकर पहल शुरू कर दी गई है. गांव के ही यशोदा सरदार ने कहा कि गोरा कर्मकार गांव के भोले भाले युवकों को बहला-फुसलाकर जम्मू-कश्मीर में रोजगार देने के नाम पर ले गया और वहां छोड़कर भाग आया है. अब लाने के लिए जब हम सब बोल रहे हैं तो आनाकानी कर रहा है. वही बच्चों की चिंता परिजनों को सता रही है कि बिना खाए पिए किस तरह से काम कर रहा होगा क्या कर रहा होगा तरह-तरह की बातें आ रही है. परिजन अपनों की घर वापसी के लिए यहां वहां पैर मार रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सरायकेला में गरजे भाजपा नेता