पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड कार्यालय से समीप कृषि विभाग का कार्यालय है. यहां पर किसानों से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाता है. साथ ही मिट्टी जांच और किसानों को फसल से संबंधित जरूरी सलाह दी जाती है. विभिन्न मौसम में होने वाले सब्जियों, धान, गेहूं, दलहन की खेती से संबंधित बीज का वितरण किया जाता है. सोमवार को कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था. कई किसान आए और ताला बंद देखकर वापस लौट गए.
रमेश सेठ ने कहा कि मुझे कृषि से संबंधित कुछ जानकारियां चाहिए थी मगर कार्यालय में ताला लगा हुआ है. इस कारण मुझे वापस लौटना पड़ रहा है.
कृषि मित्र के जिला अध्यक्ष आनंद दास ने क्या कहा
कृषि मित्र के जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य आनंद दास ने कहा कि यह घोर लापरवाही है. विभाग को चाहिए था कि किसी एक स्टॉफ को कार्यालय में बैठा कर रखना. ताकि आने वाले किसानों को जरूरत के अनुसार उनकी जानकारी उपलब्ध किया जा सके. लेकिन कार्यालय में ताला लटका हुआ है.
प्रखंड तकनीकी प्रबंधन ने क्या कहा
प्रखंड तकनीकी प्रबंधन के विजेंद्र कुमार से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि डोमजुड़ी में कृषि से संबंधित कार्य के कारण सभी स्टॉफ डोमजुड़ी में है. इस कारण कार्यालय बंद है. स्टॉफ की भी कमी है. तीन स्टॉफ से पूरा कार्यालय चल रहा है.