पूर्वी सिंहभूम :दो बूंद हर बार पल्स पोलियो पर जीत बरकरार के नारे के साथ पोटका के 28 हजार बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाने को लेकर ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़, बीईइओ अनिल कुमार वर्मा, मनोज कुमार, बीपीएम अनामिका सिंह आजि मौजूद थे.
25 अगस्त को बूथ लेवल पर 95% जीरो से लेकर 5 साल के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलानी है. 26 और 27 अगस्त तक डोर-टू-डोर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. पोटका में 270 बूथ बनाए गए हैं. चार ट्रांजिट बूथ और चार मोबाइल बूथ भी बनाए गए हैं.