पोटका : हाता, हल्दीपोखर, कोवाली आदि जगहों में शुक्रवार को वट सावित्री पूजा की धूम रही. सुहागिन महिलाएं वट सावित्री की पूजा अर्चना बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ कर रही हैं. माता सावित्री ने पति के जीवनदान को लेकर व्रत किया था, जिसके कारण पति का जीवन दान प्राप्त हुआ था. इसलिए इस कठिन व्रत को सुहागिन महिलाएं उपवास रखकर वट वृक्ष के चारों ओर कच्चा सुता बांधकर करती हैं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : राजनगर के हेंसल में चर्चित ज्योतिष के 30 वर्षीय बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
महिलाओं ने कथा सुनकर हुई विभोर
यथासंभव फल आदि से श्रद्धा भावना के साथ पूजा अर्चना कर पति एवं पुत्र की लंबी आयु की कामना करते हैं. शुक्रवार को इस कठिन व्रत का पालन महिलाएं कर रही हैं. पूजा अर्चना के बाद महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहागिन होने का आशीर्वाद ले रही हैं. तो दूसरी ओर वट वृक्ष के नीचे पंडित से बट सावित्री की कथा को सुनकर उसका पालन करने का संकल्प ले रही हैं ताकि पुत्र की लंबी आयु बनी रहे.
इसे भी पढ़ें : Potka : तमिलनाडु गई तीन छात्राएं वापस लौटी, कौशल विकास केंद्र ने तीनों छात्राओं को परिजनों को सौंपा