पोटका : झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा वन विभाग से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिखाने के विरोध में बुधवार को राजदोहा रांगापहाड़ में स्वर्णरेखा परियोजना के नहर निर्माण का काम बंद करा दिया. इस संबंध में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन एवं पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी ने कहा कि राजदोहा रांगापहाड़ के वनभूमि पर एमसीपीएल नामक ठेका कंपनी स्वर्णरेखा परियोजना का काम करा रही है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : कोल्हान विवि. में जनजातीय भाषाओं के लिए नहीं है एक भी शिक्षक
वन विभाग की एनओसी नहीं की प्रस्तुत
कंपनी के साईट इंचार्ज को वनभूमि से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन बार-बार आग्रह के बावजूद संवेदक द्वारा वन विभाग से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिखाया. इससे प्रतीत होता है कि वन विभाग के बिना स्वीकृति से यहां नहर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं हैं. इसलिए संवेदक द्वारा जब तक वन विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है. नहर निर्माण का काम बंद रखा गया है. इसकी सूचना विधायक संजीव सरदार व डीएफओ को दी गई है. इस अवसर पर विधासागर दास, ग्राम प्रधान सिदो हांसदा, गुणादास सोरेन,छोटु सोरेन, राहुल सोरेन भी उपस्थित थे.