पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के प्रांगण में आगामी दो से चार मई तक मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार (लिटिल ड्रॉप्स) के सौजन्य से तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक लगेगा. मेला का उद्घाटन क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं राज्य स्तरीय वैज्ञानिकों के द्वारा किया जाएगा. पहले दिन अतिथियों एवं आयोजकों के द्वारा मेला के औचित्य एवं विज्ञान की उपयोगिता विषय पर प्रतिभागियों के साथ परिचर्चा की जाएगी. तत्पश्चात चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Potka : कालिकापुर के मुखिया की मनमानी का वार्ड सदस्यों ने किया विरोध, बीडीओ से शिकायत
मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे
दूसरे दिन वाद विवाद प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं, तृतीय दिवस में विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा गया है. सभी प्रतियोगिता में उच्चतम अंक अर्जित करने वाले 5-5 प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. प्रतिभागी को मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा निर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ पासपोर्ट फोटो एवं आधार कार्ड का छाया प्रति देना अनिवार्य है.
ये विद्यालय लेंगे भाग
उक्त विज्ञान जागरूकता मेला में पल्लीमंगल उच्च विद्यालय शांतिपुर कैरासाई, प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली, मध्य विद्यालय कोवली, मध्य विद्यालय कैरासाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पडियासाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटाहाड़ियान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रादुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन, मुक्तेश्वर धाम उच्च विद्यालय हरिना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाचोसाई आदि के वर्ग पांच से बारहवीं तक के 300 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. समापन सत्र पर पोटका के विधायक संजीव सरदार के शुभ हाथों में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मजदूर दिवस पर एक मई को निकलेगी विशाल रैली, इंटक और कांग्रेस के नेता होंगे शामिल