पोटका : दीनदयाल कौशल विकास केंद्र हल्दीपोखर से तीन महीने का सिलाई का प्रशिक्षण देने के बाद तीन छात्राएं राज्य से बाहर नौकरी के लिए गई थी. तमिलनाडु के केपीआर कपड़ा कंपनी में प्लेसमेंट केंद्र द्वारा किया गया था, जिसके बाद तीनों छात्राएं परिवारजनों को फोन कर प्रताड़ना एवं 12 घंटे ड्यूटी कराना तथा इलाज नहीं कराने से संबंधित सूचनाएं दे रही थी. इसे लेकर परिवार जन काफी चिंतित थे. मामले को लेकर विधायक संजीव सरदार को परिवार जनों ने लिखित शिकायत करते हुए अविलंब छात्राओं की सकुशल वापसी की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : नक्सलियों के विस्फोट में बेकसूर मासूम बच्चे के चीथड़े उड़े, मौके पर मौत
विधायक संजीव सरदार से परिजनों ने लगाई थी गुहार
इस मामले को लेकर विधायक द्वारा पहल करते हुए दीनदयाल कौशल प्रशिक्षण केंद्र में जल्द से जल्द छात्राओं को वापस लौटाने की मांग की थी. घटना के बाद सेंटर मैनेजर नवजीवन कुमार द्वारा तीनों छात्राओं को तमिलनाडु से सकुशल वापसी कर उनके परिवारजनों को सौंप दिया है. अंजली हांसदा, दुलारी बास्केट एवं जमुना हांसदा ने कहा कि कंपनी में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण हमने घर वापस लौटने का फरियाद किया था. घटना की जानकारी कंपनी केंद्र के सेंटर मेनेजर द्वारा पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान दी.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : राजनगर के हेंसल में चर्चित ज्योतिष के 30 वर्षीय बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस