जमशेदपुर : बिष्टूपुर बाजार के मोबाइल टेक दुकान से सोमवार की रात को चोरों ने 10 लाख रुपये मूल्य की मोबाइल की चोरी कर ली। इसके अलावा नकद 8000 रुपये भी चोरों के हाथ लगे हैं। चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए दुकान पर लगे टीने की छत को काटा और आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
दुकान खोलने के बाद मिली घटना की जानकारी
दुकानदार संदीप बरबालिया का कहना है कि मंंगलवार को वे जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। भीतर जाने पर देखा कि टीने की छत खुली है। इसके बाद दुकान की जांच करने पर देखा कि मरम्मत के लिए आए सभी मोबाइल फोन गायब है। गल्ला से भी 8000 रुपये गायब हैं। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।
चाईबासा-चक्रधरपुर के थे अधिकांश मोबाइल
संदीप बरवालिया का कहना है कि उन्होंने सोमवारीक रात 8 बजे दुकान को बंद किया था। उनकी दुकान में मरम्मत के लिए चाईबासा और चक्रधरपुर के ज्यादातर मोबाइल थे। सभी मोबाइल की चोरी हो गई है।
गुलगुलिया या संगठित गिरोह पर शक
संदीप ने चोरी की घटना में गुलगुलियों या संगठित गिरोह पर शंका जाहिर की है। उनका कहना है कि अब पुलिस जांच करे कि घटना को किसने अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरा खंगालने का काम कर रही है।