सरायकेला-खरसावां : जिले के आरआईटी क्षेत्र के काशीडीह तालाब के पास शुक्रवार की सुबह एक 33 वर्षीय शादी शुदा महिला का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया। महिला की हत्या चाकू गोंद कर गई है। साथ ही उसकी 7 साल की बेटी भी तालाब किनारे बरामद की गई है, जिसकी हालत गंभीर है।मृतका की पहचान पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी निवासी जूली टुडू के रूप में की गई है । वह काशीडीह के पास किराए के मकान में बेटी के साथ रहती थी। वह मजदूरी करके अपना गुजारा करती थी। मृतका का पति मंगल मार्डी काम के सिलसिले में बाहर रहता है।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घायल बेटी को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार मृतका कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र में रहने आई थी। उसे कई लोग नहीं पहचानते हैं। हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।