चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला जंक्शन पर मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है। सुरक्षाबलों ने आठ नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से बचा लिया है । वहीँ मौके से मानव तस्कर फरार है । राउरकेला स्टेशन में आठ नाबालिग बच्चों को जीआरपी और आरपीएफ ने बरामद किया है । इसके बाद बरामद हुए उन सभी नाबालिग बच्चों को बिसरा के दिशा चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है । चाइल्ड लाइन को आग्रिम सूचना मिली थी कि राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में कुछ नाबालिग बच्चों को एक मानव तस्कर अपने चंगुल में फांसकर काम करवाने के लिए छत्तीसगढ़ ले जा रहा है । इस सूचना के आधार पर राउरकेला स्टेशन में दिन के 11 बजे आरपीएफ और जीआरपी ने धावा बोला । जब साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन पंहुची तो स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ ने साउथ बिहार एक्सप्रेस के डी-2 कोच से आठ नाबालिग बच्चों को बरामद किया । जीआरपी द्वारा नाबालिग बच्चों से पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि सभी बच्चे बिहार राज्य के भागलपुर के रहने वाले हैं । सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा था । इन बच्चों को भागलपुर का एक मानव तस्कर सब्जबाग दिखाकर और बहला फुसलाकर रायपुर ले जा रहा था । लेकिन पुलिस ने जब राउरकेला स्टेशन में कार्रवाई शुरू की तो मानव तस्कर मौके से फरार हो गया । इसके बाद आरपीएफ ने ट्रेन से बरामद सभी नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए बिसरा के दिशा चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया । चाइल्ड लाइन के कर्मचारी सभी नाबालिग बच्चों के परिवार से संपर्क साधने मं् जुटा है । परिवार के लोगो के आने के बाद जरुरी औपचारिकता पूरी करने के बाद बच्चों को परिवार को सौंप दिया जाएगा ।