चाईबासा : चक्रधरपुर रेलवे लोको फाटक से अब चक्रधरपुर वासियों को निजात मिल जाएगी। अब इस फाटक की जगह लोग अंडर पास के जरिये आसानी से अवागमन कर पाएंगे। शुक्रवार को फाटक की जटिल समस्या को दूर करने के लिए चक्रधरपुर लोको फाटक के पास अंडर पास लो हाईट सबवे बनाने के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने अंडर पास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर विभिन्न विभागों के रेल अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। यह अंडर पास बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेगा। फाटक बंद रहने पर जो समस्या लोगों को उठानी पड़ती थी उससे लोगों को राहत मिलेगी। साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि रंजन मिश्रा ने पीएनएम मीटिंग में डीआरएम से मांग की थी कि लोको फाटक के कारण रेलकर्मी सहित अन्य लोगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है। ट्रेनों की शंटिंग से लेकर मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों के लगातार अवागमन के कारण यहाँ रेल फाटक काफी देर तक बंद रहता है।