सरायकेला-खरसावां : कपाली ओपी स्थित धरणी गोड़ा में डोबो ग्रामसभा आयोजित हुई। जिसमें धरनीगोड़ा से डोबो जाने वाली मार्ग पर वन विभाग के द्वारा पौधारोपण किये जाने का विरोध किया गया। ग्रामसभा का कहना था कि करीब 300 वर्षों से ज्यादा समय से उनके पूर्वजों के द्वारा इस मार्ग से आवागमन करते आ रहे हैं। इस मार्ग पर वन विभाग के द्वारा पौधारोपण किये जाने से ग्रामीणों का अवागमन करने में काफी दिक्कत होगी। वे लोग पौधारोपण का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि धरनीगोड़ा से डोबो तक जाने वाले रास्ते पर वन विभाग के द्वारा किये जा रहे पौधरोपण का विरोध किया जा रहा है। ग्रामसभा ने कहा कि राजस्व ग्राम धरनीगोड़ा में जाने वाले रास्ते पर हमेशा कीचड़ होने के कारण एम्बुलेंश को भी आने में काफी दिक्कत होती है। सरकार को इसपर संज्ञान लेने की जरूरत है। इसपर चांडिल वनपाल राधारमण ठाकुर ने बताया कि वन विभाग के द्वारा धरनीगोड़ा जाने वाले मार्ग एवं आस-पास के 30 एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया जाना है।