जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड में शनिवार की शाम पांच बजे से लगातार हुई भारी बहारिश ने अपना असर दिखा दिया है।आगुईडांगरा गांव की तितोवाला महतो का घर अहले सुबह रातभर की बारिश से प्रभावित होकर धस गई। मिट्टी के पुराने घरों में बारिश के दिनों में रहना काफी नष्टकारी होता है।लगातार बारिश होने से पुआल या खपरैल के छप्पर से पानी टपकता है या बारिश से भीगने से घर की नीव कमजोर हो जाती है। पटमदा पंचायत के आगुई डांगरा गांव की तीतोबाला महतो का घर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर ग्राम प्रधान बाघम्बर सिंह, पंचायत समिति सदस्य खगेन महतो ने घटना कि जानकारी लेते हुए प्रखंड प्रशासन को अवगत करवाते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।इससे पहले भी गांव में मिट्टी के घर बारिश से धस चुके है।