चाईबासा : स्वाथ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर चक्रधरपुर पुलिस ने भी शहर में चौकसी बढ़ा दी है। शहर के हर एक चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। सडकों पर तैनात पुलिस बल हर आने जाने वालों पर नजर बनाए हुए है। जिनपर भी शक होता है या फिर बेवजह बाहर निकलने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है और कड़े शब्दों में चेतावनी देकर फिलहाल छोड़ रही है। पुलिस लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक भी कर रही है और उन्हें कोविड नियमों का पालन करने के लिए अपील भी कर
रही है। मौके पर चक्रधरपुर के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार भी मौजूद हैं। पुलिस बल को सख्त निर्देश है की बेवजह बिना ई पास के बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरती जाए, ताकि सडकों पर लोगों को जमावड़ा कम हो। ज्यादा से ज्यादा लोग घर पर रहें जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम हो। पुलिस की चौकसी और सख्ती का असर भी सडकों पर बाज़ारों पर दिखने लगा है। पहले के मुकाबले अब काफी कम संख्या में लोग अपनी घरों से बाहर निकल रहे हैं। ज्यादा जरुरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।