जमशेदपुर : झारखंड टेंपा चालक संघर्ष यूनियन की ओर से डिजल टेंपो को बंद करने की घोषणा का विरोध किया गया है। इसको लेकर गुरुवार को जिले के डीसी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि पिछले दिनों जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से कहा गया था कि शहर में छह माह के बाद डिजल टेंपो पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इससे प्रदूषण फैल रहा है। इसपर ही यूनियन के अध्यक्ष डॉ. पवन पांडेय का कहना है कि अगर डिजल टेंपो को बंद कर दिया जाता है तो इससे जुड़े परिवार के लोगों को भारी कठिनाई होगी। परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर चले आएंगे। अभी इसपर रोक लगाने की मांग यूनियन के प्रतिनिधियों ने की है।