जमशेदपुर : झारखंड सरकार और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जमशेदपुर के जेआरड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा। राज्य के खेलमंत्री बुधवार को पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। गौरतलब है कि इन्ही खिलाड़ियों से एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा । राज्य के खेलमंत्री हफीजुल हसन अंसारी बुधवार को जमशेदपुर पहुँचे। उनके साथ महिला फुटबॉल टीम की कप्तान और कोच मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेल को बढ़ावा देने के लिए गांवों से लेकर शहर तक प्रयास किया जा रहा है । खेल नीति पर सरकार कार्य कर रही है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा । खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड स्तर पर सरकार स्टेडियम बनाएगी ।