जमशेदपुर : शहर में जिला प्रशासन के निर्देश पर पिछले 5 सालों से लगातार पॉलीथीन के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। पॉलीथीन का कारोबार अब भी धड़ल्ले से चल रहा है। गुरुवार को जेएनएसी की ओर से साकची ईलाके में अभियान चलाकार दो लोगों को 20 बोरा पॉलीथीन के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों से पॉलीथीन को जब्त कर लिया गया और उनपर जुर्माना भी लगाने का काम किया गया।
सभी दुकानदार रखते हैं पॉलीथीन
दुकानदारों की बात करें तो सभी के पास पॉलीथीन आसानी से मिल जाता है। उनकी ओर से कोई भी सामान पॉलीथीन में ही देने का काम किया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खरीदार जब भी आते हैं वे थैला साथ में नहीं रखते। मजबूरन दुकानदार को पॉलीथीन देना पड़ता है। नहीं देने पर वे दूसरे दुकानदार का उदाहरण देते हैं।