जमशेदपुर : घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी सुरदा खदान लीज नवीकरण के मुद्दे पर सोमवार को एचसीएल/आइसीसी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च में मजदूर, ग्राम प्रदान, पंचायत प्रतिनिधि, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि, व्यवसाई और स्थानीय लोग शामिल थे। पैदल मार्च में झारखंड कॉपर माइंस वर्कर्ष यूनियन, आईसीसी वर्कर्ष यूनियन और झारखंड ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे । मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू भी मजदूरो के आन्दोलन में उपस्थित थे। पैदल मार्च मुसाबनी स्थित सुरदा क्रॉसिंग से मऊभंडार आईसीसी जेनरल ऑफिस तक निकाली गई ।
मौके पर आन्दोलन में काफी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी । दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी थी। प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा की एचसीएल/आईसीसी की सुरदा खदान और मऊभंडार प्लांट इस क्षेत्र के लिए लाईफ लाइन है । केंद्र सरकार ,राज्य सरकार एवं प्रबंधन के चक्कर में एक वर्ष बीत गया आज तक खदान खुल नहीं पाया है । आज के पैदल मार्च के कार्यक्रम को करने में प्रबंधन और सरकार द्वारा बाध्य किया गया । हम सब संघर्ष मोर्चा के माध्यम से खदान खुलवाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।