जमशेदपुर : कदमा स्थित मिताली संघ रामदास हनुमान अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को बैठक की। बैठक के दौरान सभी के सहमती से मंदिर सावन की पहली शनिवार को कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। महिलाएं सुवर्णरेखा नदी से जल लेकर मंदिर प्रांगण में स्थापित भोलेबाबा को जलाभिषेक करेंगी। मंदिर कमेटी के प्रतिक कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2004 से मंदिर का निर्माण किया गया था। मंदिर प्रांगण से अखाड़ा भी निकाला जाता है। इस वर्ष श्रावण के पहले दिन शनिवार को 151 महिलाओं के सहयोग से कलश यात्रा सरकार के गाईड-लाइन का पालन करते हुए निकली जाएगी।