जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि हर विभाग बजट सत्र में प्रगति प्रतिवेदन देता है, लेकिन पिछले बीस वर्ष की हर रिपोर्ट में एक ही भाषा होती है। अधिकारी सही सूचना नहीं देते। उनके गले में उंगुली डालकर सूचना निकालनी पड़ेगी। विभागीय अधिकारियों की नीयत में खोट है। इसलिए उनको भय रहता है कि अगर सही जवाब दिया तो फंस जाएंगे। विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर वैसे अधिकारियों को विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की उन्होंने मांग की है। विधानसभा में किसी भी विधायक का जवाब अधिकारी नहीं देते हैं। इसको लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मामले को गंभीर बताया है और करवाई करने की बात कही है ।