सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांढ पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया सह झारखंड आंदोलनकारी स्व. भास्कर उरांव के निधन के बाद शोकसभा का आयोजन किया गया। चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया । मौके पर प्रखंड के बीडीओ कीकू महतो, झामुमो के केन्द्रीय सचिव आस्तिक महतो, मुखिया निताई उरांव, पंचानन पातर, राखोहरी सिंह मुण्डा, राम प्रसाद महतो, विजय महतो सह क्षेत्र के सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ताओं ने बारी-बारीसे श्रद्धांजलि दी। इस बीच दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। झामुमो के केन्द्रीय सचिव आस्तिक महतो ने कहा की स्व. उरांव आंदोलनकारी के साथ-साथ समाज को साथ लेकर चलने वाले आदमी थे। । उनके असामयिक निधन से क्षेत्र व पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।