जमशेदपुर : डुमरिया में पोटका विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों की मांग पर करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर डुमरिया से भागाबंधी मुख्य सड़क का जायजा लिया। इस दौरान विघायक के साथ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम विलास साहु, एइ विक्की मुर्मू, जेइ जितेन्द्र मिश्रा भी थे। सड़क जायजा लेते समय जहां पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े निकल आए थे वहां पर साइट इंचार्ज शिव कुमार पांडेय को चलने के लिए कहा। बारिश के कारण पूरी सड़क पर ही जल-जमाव हो गया था। पता नहीं चल पा रहा था कि सड़क पर गड्ढ़े की गहराई कितनी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क पर आए दिनों दुर्घटनाएं होती रहती है। यह सड़क कई गांव को बाजार, प्रखंड कार्यालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मुख्य सड़क पथ को जोड़ता है।
अभियंता पर भड़के विधायक
सड़क का जायजा लेते समय विधायक ने अभियंताओं को फटकार लगाई। कहा कि पिछले साल ही सड़क पर बने गड्ढ़ों को भरने के लिए कहा गया था, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हो सका है। विधायक ने पूठा कि चार साल के बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं हो सका है। विधायक ने स्पष्ट कहा कि अगर सड़क का काम शीघ्र शुरू नहीं होता है तो वे संबंधित वरीय अधिकारियों से उनकी शिकायत करेंगे और कार्रवाई करने की भी मांग करेंगे।